manovikaar meaning in hindi

मनोविकार

मनोविकार के अर्थ : English, हिंदी, ब्रज,

  • स्रोत - संस्कृत

मनोविकार के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मन की वह अवस्था जिसमें किसी प्रकार का सुखद या दुःखद भाव, विचार या विकार उत्पन्न होता है, जैसे— राग, द्वेष, क्रोध, दया आदि चित्तवृत्तियाँ

    विशेष
    . मनोविकार किसी प्रकार के भाव या विचार के कारण होता है और उसके साथ मन का लक्ष्य किसी पदार्थ या बात की ओर होता है। जैसे, किसी को दुखी देखकर दया अथवा अत्याचारी का अत्याचार देखकर क्रोध का उत्पन्न होना। जिस समय कोई मनोविकार उत्पन्न होता है, उस समय कुछ शारीरिक विक्रियाएँ भी होती हैं; रोमांच, स्वेद, कंप आदि पर ये विक्रियाएँ साधारणतः इतनी सूक्ष्म होती हैं कि दूसरों को दिखाई नहीं देती। हाँ, यदि मनोविकार बहुत तीव्र रूप में हो, तो उसके कारण होने वाली 'शारीरिक विक्रिवाएँ' अवश्य ही बहुत स्पष्ट होती हैं और बहुधा मनुष्य की आकृति से ही उसके मनोविकारों का स्वरूप प्रकट हो आता है।

  • मन का आवेग

मनोविकार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • emotion, feeling, passion
  • mental derangement, psychopathy

मनोविकार के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • क्रोध आदि के विकार

सूचनार्थ : औपचारिक आरंभ से पूर्व यह हिन्दवी डिक्शनरी का बीटा वर्ज़न है। इस पर अंतिम रूप से काम जारी है। इसमें किसी भी विसंगति के संदर्भ में हमें dictionary@hindwi.org पर सूचित कीजिए या सुझाव दीजिए।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा