मंसा

मंसा के अर्थ :

मंसा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • विषहरी (एक प्रकार के सॉप जिस विष नहीं होता है) अभिप्राय, इच्छा, आशय

मंसा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • इच्छा , चाहना , अभिरुचि

    उदाहरण
    . कह गिरधर कविराय केलि की रही न मंसा ।

  • संकल्प
  • आशय , अभिप्राय

    विशेष
    . यह शब्द संस्कृत 'मनस्' से निकला है पर कुछ लोग भ्रमवश इसे अरबी 'मंशा' से निकला हुआ समझते हैं ।


देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की घास जो बहुत शीघ्रता से बढ़ती और पशुओं के लिये बहुत पुष्टिकारक समझी जाती है, मकड़ा, विशेष दे॰ 'मकड़ा'

मंसा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • इच्छा, उद्देश्य
  • फलब, इच्छापूर्ति होना (प्रायः आशीर्वाद रूप में प्रयुक्त- “तोहार मंसा फलै!")

मंसा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चाह, इच्छा, उद्देश्य

मंसा के गढ़वाली अर्थ

मंशा

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चाह, इच्छा, अभिप्राय

Noun, Feminine

  • desire, wish, intention, purpose.

मंसा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • इच्छा

मंसा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • विचार; मन का भाव, इच्छा, आशय

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा