मंथन

मंथन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मंथन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • churning
  • stirring, agitating
  • deep pondering over something (for acquisition of knowledge etc.)

मंथन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मथना, बिलोना
  • अवगाहन, खूब डूब डूबकर तत्वों का पता लगाना
  • मथानी
  • रगड़ से आग पैदा करना
  • गहरी छान-बीन

    उदाहरण
    . गीता, वेदों तथा पुराणों के मंथन से प्राप्त सार है ।

  • मथने की क्रिया

    उदाहरण
    . दही का मंथन करने पर मक्खन निकलता है ।

  • दही मथने के लिए काठ, धातु या प्लास्टिक का बना हुआ एक प्रकार का डंडा
  • मथना, बिलोना
  • किसी समस्या या सिद्धांत के लिए किया जाने वाला गंभीर विचार-विमर्श, चिंतन
  • गूढ़ तत्व की छानबीन
  • किसी गूढ़ या नवीन तत्त्व को खोज निकालने के लिए परिश्रमपूर्वक की जानेवाली छान-बीन, जैसे-शास्त्रों का मन्थन
  • वह प्रक्रिया जिससे दही को मथानी द्वारा चलाकर मक्खन निकाला जाता है

मंथन के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मंथन के मैथिली अर्थ

मन्थन

संज्ञा

  • मथनाइ, मथन

Noun

  • churning.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा