मंजिल

मंजिल के अर्थ :

मंजिल के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मकान के तलखंड; गंतव्य, लक्ष्य, पड़ाव

Noun, Masculine

  • storey or floors of the house, destination, halting place, target.

मंजिल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • destination, stage
  • storey

मंजिल के हिंदी अर्थ

मंज़िल

अरबी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • यात्रा के मार्ग में ठहरने का स्थान , मुकाम , पड़ाव
  • वह स्थान जहाँ तक पहुँचना हो , गंतव्य स्थान

    उदाहरण
    . ये सराइ दिन चारि मुकामा । रहना नहिं मंजिल को जाना ।

  • मकान का खंड , मरातिब
  • एक दिन को यात्रा , एक दिन का सफर
  • लंबी यात्रा , दूर का सफर (को॰)
  • एक दिन का सफ़र, यात्रा , सफर

    उदाहरण
    . खर्चे की तदबीर करो तुम मंजिल लंबी जाना ।

  • बहुमंजिली इमारतों में ऊपर नीचे के विचार से बने मकान के स्तर

    उदाहरण
    . मेरा घर सातवीं मंजिल पर है ।

  • वह स्थान जो अंत या समाप्ति पर निर्दिष्ट हो (जैसे यात्रा या दौड़ आदि में)

    उदाहरण
    . दौड़ प्रतियोगिता में एक ही साथ दो धावक मंजिल पर पहुँच गए ।

  • बहुमंजिली इमारतों में ऊपर नीचे के विचार से बने मकान के स्तर
  • वह स्थान जो अंत या समाप्ति पर निर्दिष्ट हो (जैसे यात्रा या दौड़ आदि में)
  • यात्रा के समय मार्ग में ठहरने का स्थान
  • मकान का छत या दरजा

मंजिल के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

मंजिल से संबंधित मुहावरे

मंजिल के कन्नौजी अर्थ

अंग्रेज़ी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पड़ाव, मुकाम. 2. एक दिन का सफर

मंजिल के कुमाउँनी अर्थ

विशेषण

  • मझला, बीच का; 'माँजिल' भी प्रयुक्त

मंजिल के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • गन्तव्य, श्मशान घाट (विशेषार्थ)

मंजिल के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • पड़ाव; मरातिब

मंजिल के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • यात्रा में ठहरने अथवा पहुँचने का स्थान; लक्ष्य स्थान; मकान के ऊपर के खंड; (शव) अंतिम यात्रा का पड़ाव, श्मशान

मंजिल के मैथिली अर्थ

मञ्जिल

संज्ञा

  • महल, भवन
  • भवनक तल
  • गन्तब्वय स्थान
  • शव-संस्कार

Noun

  • palace, building.
  • storey building.
  • destination.
  • funeral of dead body.

अन्य भारतीय भाषाओं में मंज़िल के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

मंजिल - ਮੰਜਿਲ

गुजराती अर्थ :

मंजिल - મંજિલ

गंतव्य - ગંતવ્ય

पड़ाव - પડાવ

मुकाम - મુકામ

उर्दू अर्थ :

मंज़िल - منزل

मुक़ाम - مقام

कोंकणी अर्थ :

निमाणें पेणें

मुकाम

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा