मरजाद

मरजाद के अर्थ :

मरजाद के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सीमा , हद

    उदाहरण
    . सुंदरता मरजाद भवानी । जाइ न कोटिन बदन बखानी । . गुरु नाम है गम्य का शिष्य सीख ले सोय । बिनु पद ई मरजाद बिनु गुरू शिष्य नहिं होय ।

  • प्रतिष्ठा , आदर इज्जत , महत्व

    उदाहरण
    . गुरू मरजाद न भक्तिपन नहिं पिय का अधिकार । कहै कबीर व्यभिचारिणी आठ पहर भरतार । . यह जो अंध वीस हू लोचन छल बल करत आनि मुख हेरी । आइ शृंगाल सिंह वलि माँगत यह मरजाद जात प्रभू तेरी ।

  • रीति , परिपाटी , नियम , विधि

    उदाहरण
    . संत संभु श्रीपति अपवादा । सुनिय जहाँ तहँ अस मरजादा ।

मरजाद के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

मरजाद के अंगिका अर्थ

संज्ञा, विशेषण

  • शादी के बाद बराती को रखने की क्रिया, मर्यादा, मान, गौरव

मरजाद के कन्नौजी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मर्यादा

मरजाद के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मर्यादा,गौरव, मान, प्रतिष्ठा; नैतिक सीमायें,नियम, विधान; रीति-रिवाज, परम्परा

Noun, Feminine

  • prestige, honour, dignity; bounds; social rules & regulations, usage & customs.

मरजाद के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • विवाह के बाद का भोजन

मरजाद के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मर्यादा, किसी के पारिवारिक या अन्य पद के अनुसार व्यवहार, मुहा, आड़ मरजाद पर्दा और मर्यादा

मरजाद के ब्रज अर्थ

मरजादा

स्त्रीलिंग

  • भाद , सम्मान

    उदाहरण
    . द्विजन की जाम मरजाद पूटि जाति नेष ।

  • सीमा

मरजाद के भोजपुरी अर्थ

विशेषण

  • दो रात रुकनेवाली (बारात);

    उदाहरण
    . बारात मरजाद रही।

Adjective

  • staying for two days (said of groom's wedding party).

मरजाद के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • बारात का विवाह के बाद के दिन ठहरने की परिपाटी, विवाह के दूसरे दिन का बारात का कार्यक्रम

मरजाद के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • प्रतिष्ठा, प्रतिष्ठानुकूल आचरण
  • भतखै; विवाहोपरान्त वर-पक्ष ओ कन्या-पक्षक लोकक सहभोजन

Noun

  • dignity, prestige.
  • feast given to the companions of bridegroom on the day of departure.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा