मरजाद

मरजाद के अर्थ :

मरजाद के अंगिका अर्थ

संज्ञा, विशेषण

  • शादी के बाद बराती को रखने की क्रिया, मर्यादा, मान, गौरव

मरजाद के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सीमा , हद

    उदाहरण
    . सुंदरता मरजाद भवानी । जाइ न कोटिन बदन बखानी । . गुरु नाम है गम्य का शिष्य सीख ले सोय । बिनु पद ई मरजाद बिनु गुरू शिष्य नहिं होय ।

  • प्रतिष्ठा , आदर इज्जत , महत्व

    उदाहरण
    . गुरू मरजाद न भक्तिपन नहिं पिय का अधिकार । कहै कबीर व्यभिचारिणी आठ पहर भरतार । . यह जो अंध वीस हू लोचन छल बल करत आनि मुख हेरी । आइ शृंगाल सिंह वलि माँगत यह मरजाद जात प्रभू तेरी ।

  • रीति , परिपाटी , नियम , विधि

    उदाहरण
    . संत संभु श्रीपति अपवादा । सुनिय जहाँ तहँ अस मरजादा ।

मरजाद के कन्नौजी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मर्यादा

मरजाद के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मर्यादा,गौरव, मान, प्रतिष्ठा; नैतिक सीमायें,नियम, विधान; रीति-रिवाज, परम्परा

Noun, Feminine

  • prestige, honour, dignity; bounds; social rules & regulations, usage & customs.

मरजाद के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • विवाह के बाद का भोजन

मरजाद के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मर्यादा, किसी के पारिवारिक या अन्य पद के अनुसार व्यवहार, मुहा, आड़ मरजाद पर्दा और मर्यादा

मरजाद के ब्रज अर्थ

मरजादा

स्त्रीलिंग

  • भाद , सम्मान

    उदाहरण
    . द्विजन की जाम मरजाद पूटि जाति नेष ।

  • सीमा

मरजाद के भोजपुरी अर्थ

विशेषण

  • दो रात रुकनेवाली (बारात);

    उदाहरण
    . बारात मरजाद रही।

Adjective

  • staying for two days (said of groom's wedding party).

मरजाद के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • बारात का विवाह के बाद के दिन ठहरने की परिपाटी, विवाह के दूसरे दिन का बारात का कार्यक्रम

मरजाद के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • प्रतिष्ठा, प्रतिष्ठानुकूल आचरण
  • भतखै; विवाहोपरान्त वर-पक्ष ओ कन्या-पक्षक लोकक सहभोजन

Noun

  • dignity, prestige.
  • feast given to the companions of bridegroom on the day of departure.

मरजाद के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा