maranaa meaning in hindi
मरना के हिंदी अर्थ
अकर्मक क्रिया
-
प्राणियों या वनस्पितियों के शरीर में ऐसा विकार होना जिससे उनकी सब शारीरिक क्रियाएं बंद हा जायँ , मृत्यु को प्राप्त होना
उदाहरण
. साई यों मत जानियो प्रीति घटें मम चित्त । मरूं तो तुम सुमिरत मरूं जीवन सुमिरों नित्त । . लघु आनन उत्तर देत बड़े लरिहैं मरिहैं करिहैं कछु साके । . मरिबे को साहस कियो बढ़ा बिरह की पीर । दौरति ह्वै समुहै ससी सरसिज सुरभि समीर । . कर गहि खंग तीर बध करिहौं सुनि मारिच डर मान्यो । रामचंद्र के हाथ मरूँगी परम पुरुष फल जान्यो । -
बहुत अधिक कष्ट उठाना , बहुत दुःख सहना , पचना
उदाहरण
. तुलसी भरोसी न भवेस भोरानाथ को तो कोटिक कलेस करो मरो छार छानि सो । . कठिन दुहूँ विधि दीप को सुन हो मोत सुजान । सब निसि बिनु देखे जरे मरै लखै मुख भान । . एक बार मरि मिलैं जो आए । दूसरा वार मरै कित जाए । . तुलसी तेहि सेवत कौन मरैं, रज ते लधु को करै मेरु से भारै । - मुरझाना , कुम्हलाना , सूखना , जैसे, पान का मरना, फल का मरना
-
मृतक के समान हो जाना , लज्जा संकोच या घृणा आदि के कारण सिर न उठा सकना
उदाहरण
. तब सुधि पदुमावति मन भई । सँवरि बिछोह मुरछि मरि गइ । . यहि लाज मरियत ताहि तुम सों भयो नातो नाथ जू । अब और मुख निरखै न ज्यों त्यों राखिए रधुनाथ जू । - किसी पदार्थ का किसी विकार के कारण काम का न रह जाना , जैसे, आग का मरना, चूने का मरना, सुहागा मरना, धूल मरना
- खेल में किसी गोटी ��ा लड़के का खेल के नियमानुसार किसी कारण से खेल से अलग किया जाना , जैसे, गौटी का मरना, गोइयाँ का मरना, इत्यादि
-
किसी बेग का शांत होना , दबना , जैसे, भूख का मरना , प्यास का मरना, चुल्ल का मरना, पित्त का मरना इत्यादि
उदाहरण
. मुँह मोर मोरे ना मरति रिसि केशवदास मारहु धौं कहे कमल समान सोँ । - ड़ाह करना , जलना ९
- झंखना , झनखना , पछताना , रोना १९
-
हारना , वशीभूत होना , परिजित होना
उदाहरण
. तू मन नाथ मार के स्वाँसा । जो पै मरहि आप कर नासा । चरिहु लोक चार कह वाता । गुप्त लाव मन जो सो राता । - भस्म होना , कुश्ता होना , जैसे, धातु, आदि का मरना
- डूब जाना , प्राप्ति या बसूली की आशा न रह जाना , जैसे, बकाया या पावना आदि
मरना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएमरना के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएमरना से संबंधित मुहावरे
अन्य भारतीय भाषाओं में मरना के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
मरना - ਮਰਨਾ
गुजराती अर्थ :
मरवुं - મરવું
हारी जवुं - હારી જવું
उर्दू अर्थ :
मरना - مرنا
कोंकणी अर्थ :
मरप
हारप
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा