marm meaning in hindi
मर्म के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- स्वरूप
- रहस्य , तत्व , भेद , क्रि॰ प्र॰—देना , —पाना , —लेना , यौ॰—मर्मज्ञ
- संघिस्थान
-
प्राणियो के शरीर में वह स्यान जहाँ आधात पहुँचने से अधिक वेदना हाती है
विशेष
. वैद्यक में मास, शिरा, स्नायु, आस्था और सीधे के सान्नपात स्थान का मर्म माना गाया है ओर वहा प्राणी का निवासस्थान लिखा गया है । प्रकृति, स्थान और परिणाम भेद में मर्म पाच प्रकार के हाते हैं और कुल मर्मों का संख्या १०७ मानी गई है । प्रकृति के विचार से मार्गों की संख्या इस प्रकार है— मास मर्म ११, अस्थि मर्म ८, संधि मर्म २०, स्नायु मर्म २७ और शिरा मर्म ४१ । स्थान के विचार से मर्मो की संख्या इस प्रकार है—साकय (सिक्थ) या पैरौं में २२, भुजाआ मे २२ उर और कुक्ष में १२, पृष्ठ में १४ तथा ग्रावा और ऊर्ध्व भाग में ३७ । परिणाम के विचार से मर्मों का संख्या इस प्रकार है— सद्यः प्राणाहर १९, कालांतर मारक ३३, वेकल्पकारक, ४४, रुजाकारक ८ और विशल्यव्न ३ ।
मर्म के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएमर्म के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएमर्म के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएमर्म के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- शरीर का कोमल अंग, मर्मस्थल; रहस्य, गुप्त वार्ता, आन्तरि- कता
मर्म के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
भेद , रहस्य
उदाहरण
. प्रेम के सिंधु को मर्म जान्यौ नहीं सूर कहि कहा भयो देह बोर।
मर्म के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- कोनो वस्तुक सर्वाधिक संवेदी तनुक आ महत्त्वपूर्ण बिन्दु
- गूढ तत्व, भीतरी आशय, रहस्य
- मर्मज्ञ
Noun
- vital point, core.
- underlying meaning, secret, clue
अन्य भारतीय भाषाओं में मर्म के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
भेदर - ਭੇਦਰ
गुजराती अर्थ :
मर्म - મર્મ
रहस्य - રહસ્ય
उर्दू अर्थ :
राज़ - راز
कोंकणी अर्थ :
रहस्य
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा