मरुत्

मरुत् के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मरुत् के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • air
  • the airgod

मरुत् के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वायु , हवा

    उदाहरण
    . मरुत् के अभाव में जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती।

  • एक देवगण का नाम

    विशेष
    . वेदों में इन्हें रुद्र और वृश्नि का पुत्र लिखा है और इनकी संख्या 60 की तिगुनी मानी गई है; पर पुराणों में इन्हें कश्यप और दिति का पुत्र लिखा गया है जिसे उसके वैमात्रिक यानी सौतेले भाई इंद्र ने गर्भ काटकर एक से 49 टुकड़े कर डाले थे, जो 49 मरुत् हुए। वेदों में मरुत् गण का स्थान अंतरिक्ष लिखा है, उनके घोड़े का नाम 'पृशित' बतलाया है तथा उन्हें इंद्र का सखा लिखा है। पुराणों में इन्हें वायुकोण का दिक्पाल माना गया है।

  • प्राण
  • हिरण्य, सोना, स्वर्ण
  • एक साध्य का नाम
  • सौंदर्य
  • बृहद्रथ राजा का एक नाम
  • मरुआ नाम का पौधा
  • ऋत्विक्
  • गठिवन
  • असवर्ग

मरुत् के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मरुत् के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

मरुत् के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

मरुत् के ब्रज अर्थ

मरुत

पुल्लिंग

  • वायु

    उदाहरण
    . डुलति लता नहिं मरुत मंद गति सुति सुंदर मुख बैन।

  • देवगण विशेष
  • प्राण
  • स्वर्ण
  • सौंदर्य
  • वृहद्रथ राजा का नाम
  • गिरवी रखा माल

मरुत् के मैथिली अर्थ

मरुत

संज्ञा, आलंकारिक

  • वायु

Noun, Classical

  • wind, air

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा