masaalaa meaning in hindi
मसाला के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- किसी पदार्थ को प्रस्तुत करने के लिये आवश्यक सामग्री , वे चीजें जिनकी सहायता से कोइ चीज तैयार होती है , जैसे, (क) मकान बनाने के लिये सुर्खो, चूना, ईटें, आदि , (ख) रसोइ बनाने के लये हलदी, वनिया मिर्च, जीरा तेजपत्ता आदि , (ग) कपड़ा पर टाँकने के लिये गोटा, पट्टा, किनारी आदि , (घ) ग्रंथ या लेख आदि लिखने के लिये दूसरे ग्रंथ आदि
- ओषधियों अथवा रासायनिक द्रव्यों का योग या समूह , जैसे, पतील साफ करने का मसाला, पान का मसाला सिर मलने का मसाला, तेल में मिलाने का मसाला
- साधन , जैसे,—अब तो आपको भी दिल्लगी का अच्छा मसाला मिल गया
- तेल , जैसे, —रोशनी बुझ रही है, मसाला लेते आना
- आतिशवाजी , जैसे, —उसकी बारात में अच्छे अच्छे मसाले छूटे थे
- नवयौवना और सुंदरी स्त्री (बाजारू)
- टार्च या चोरबती में लगनेवाला मसाला , बैटरी का सेल
मसाला के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएमसाला के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- किसी पदार्थ को तैयार करने के लिए आवश्यक सामग्री, सब्जी में देने वाला मशाला
मसाला के अवधी अर्थ
संज्ञा
- मसाला
मसाला के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वह सामग्री जिससे कोई चीज बनाई जाय या कार्य सम्पन्न किया जाय. 2. गुण, स्वाद आदि बढ़ाने वाली सामग्री
मसाला के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- भोजन को स्वादिष्ट बनाने वाले विशिष्ट पदार्थ, वस्तुओं को क्षरण से बचाने वाला लेप, अन्य उद्देश्य से लगाये जाने वाला लेप या पदार्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- साधारण सामग्री, किसी चूर्ण या वस्तु में मिलाये जाने वाले पदार्थ जैसे सीमेन्ट और रेत का मिश्रण, बारूद का मसाला, दियासलाई का मसाला|
Noun, Masculine
- spices, condiments, covering or paste applied for the safety or other purpose.
Noun, Masculine
- raw material,ingredient.
मसाला के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- सामग्री, साधन ; धनियाँ, मिर्च खटाई आदि वस्तुयें जो शाक दाल आदि में डाली जाती हैं
मसाला के मगही अर्थ
संज्ञा
- किसी खाद्य पदार्थ को स्वादिष्ट, उत्तम और अनुरूप बनाने की सामग्री; गरी, छुहाड़ा, किसमिस, सौंफ, मिश्री आदि का एक साथ तैयार किया हुआ मेवा; भोजन बनाने में नमक, हल्दी, धनियाँ, मिर्च, जीरा, लौंग, इलाइची, हींग आदि सामग्री; मकान बनाने का गारा, गिलावा; चर्चा या
मसाला के मैथिली अर्थ
- केवल स्वाद बढ़एबालए मिलाओल गेल पदार्थ जेना हींगु-हरदि
- मकान बनएबामे सुर्जी-चून आदि संयोजक उपादान
- spice, condiment.
- (in masonry) material for cementing.
मसाला के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा