masakla meaning in hindi
मसकला के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
सिकलीगरों का एक औजार जो हँसिया के आकार का होता है और जिसमें काठ का एक दस्ता लगा रहता है, इससे रगड़ने से धातुओं पर चमक आ जाती है, प्राय: तलवारें आदि भी इसी से साफ की जाती हैं
उदाहरण
. शिष्य खाँड़ गुरू मसकला, चढै शब्द खरसान । शब्द सहे सन्मुख रहे, निपंज शिष्य सुजान । —कबीर (शब्द॰) ।२ . गुरू सिकलौगर कीजिए, ज्ञान मसकला देइ । मन की मैल छुड़ाइ कै, सुचि दर्पण कर लेइ । —कबीर (शब्द॰) । - सैकल या सिकली करने की क्रिया
मसकला के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा