mast meaning in english
मस्त के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- intoxicated
- intoxicated by passion
- carefree, wanton
- sexually excited
- radiant with joy, in a lively frolic
मस्त के हिंदी अर्थ
फ़ारसी ; विशेषण
- जो नशे आदि के कारण मत्त हो, मतवाला, मदोन्मत्त, जैसे,—वह दिन रात शराब मे मस्त रहता है
- जिसे किसी बात का पता न लगता हो, जिसे किसी कि चिंता या परवाह न होती हो, सदा प्रसन्न और निश्चिंत रहनेवाला
- जो अपनी पूरी जवानी पर आने के कारण आप से बाहर हो रहा हो, यौवनमद से भरा हुआ, जैसे, मस्त हाथी, मस्त औरत
- जिसमें मद हो, मदपूर्ण, जैसे, मस्त आँखें
- परम प्रसन्न, मग्न, आनंदित, जैसे,—वह अपने बालबच्चों में ही मस्त रहता है
- अभिमानी, घमंडी, जैसे,—आजकल के मजदूर मस्त हो रहे है, इनसे काम लेना कुछ सहज नहीं है
संस्कृत ; विशेषण
- उच्च, ऊँचा
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- उत्तमांग , मस्तक , सिर [को॰]
मस्त के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएमस्त के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएमस्त के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएमस्त के अवधी अर्थ
विशेषण, पुल्लिंग
- मस्त
मस्त के कन्नौजी अर्थ
विशेषण
- नशे में चूर 2. बेफिक्र 3. प्रसन्न. 4. जिससे मस्ती टपके
मस्त के कुमाउँनी अर्थ
विशेषण
- बहुत अधिक, नसा, मत्त, नशे में चूर, मोहित, प्रसन्नचित, आनन्दमग्न
मस्त के गढ़वाली अर्थ
विशेषण
- नशे में चूर |
- बेफिक्र, बेपरवाह, निश्चित, खुश मिजाज, प्रसन्न रहने वाला, मनमौजी
- बहुत
Adjective
- carefree, jovial, cheerful, exhilarated, delighted.
- enough, abundant.
- intoxicated.
मस्त के बुंदेली अर्थ
विशेषण, स्त्रीलिंग
- मोटा, आर्थिक रूप से समृद्ध, अपनी धुन में लीन रह वाला
मस्त के ब्रज अर्थ
विशेषण
- प्रसन्न , मतवाला
मस्त के मगही अर्थ
विशेषण
- मत्त, नशे में चूर; सदा खुश रहने वाला, मग्न; बेफिक्र; मोटा-ताजा, पुष्ट
अरबी ; संज्ञा
- मुट्ठी, एक मुस्त; एक साथ में; एक बार में (लेन-देन)
मस्त के मैथिली अर्थ
विशेषण
- आनन्दमग्न
- हृष्ट-पुष्ट
Adjective
- lost in mirth, happy-go-luckly.
- strong and stout.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा