masuusnaa meaning in hindi

मसूसना

  • स्रोत - हिंदी

मसूसना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • ऐंठना, मरोड़ना, बल देना
  • निचोड़ना
  • किसी मनोवेग को रोकना, जव्त करना

    उदाहरण
    . केवल मन में मसूसि रह जाना पड़ता है ।

  • मन ही मन रंज करना, कुढ़ना, कल्पना, (इस अर्थ में यह शब्द बहुधा मन शब्द के साथ आता है)

    उदाहरण
    . डाँट दीजिए, हम मन ही मन मसूसकर रह जायँ । . सोवति सजोवति न दूसति न तूसति मसूसति रिसति रस रूसति हँसति सी ।

  • सिसकना

    उदाहरण
    . खोइए सोय सवै श्रम यौं कहि रूसि कै बाल मसूसि कै रोई ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा