maTak meaning in kannauji
मटक के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मटकने की क्रिया, ढँग या मुद्रा
मटक के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- coquetry, strut: coquettish gestures
- affected gracefulness
मटक के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
गति , चाल
उदाहरण
. कुडल लटक सोहै भृकुटी मटक मोहै अटकी चटक पट पीत फहरान की । -
मटकने की क्रिया या भाव, लचक, इठलाहट
उदाहरण
. वह मटक के साथ सबकी और पीठ करके बड़ी तेजी से दूसरे कमरे में चली गई ।
मटक के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएमटक के अंगिका अर्थ
क्रिया
- कमर हिला हिला कर चलना, आँख मटकाना
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मटकने की क्रिया या भाव, चाल
मटक के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मटकने का ढंग; नखरा
मटक के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मटकने का भाव, नखरे का भाव, लचक
मटक के ब्रज अर्थ
मटका, मटकनि
अकर्मक क्रिया
- नखरे से चलना, नखरे से हिलना डोलना; आँख घुमाना; आँख, भृकुटी और हाथ की उँगली को इस प्रकार हिलाना, डुलाना जिससे नखरा जान पड़े; हटना , लोटना ; विचलित होना
स्त्रीलिंग
-
गति , चाल, मटकने की क्रिया
उदाहरण
. उ-लटकत मुकुट मटक भौहनि की चटकत चलत मंद मुसुकात।
मटक के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- लचक, अंग संचालन करने के साथ गति, नृत्यादि में शरीर लचकाने की क्रिया; आँख या अंगों द्वारा भाव बताना; गति; चाल
मटक के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- निमेष, पल
Noun
- blink, wink; moment, twinkling.
मटक के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा