mathuraa meaning in braj
मथुरा के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- मथुरा नगरी, सप्तपुरियों में एक नगरी विशेष जो भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मानी जाती है
- मीठा नीबू , शरबती नीबू ; मुलैठी; काकोली, शतावर ; पालक का.शाक ; सेम की फली ; केले का वृक्ष ; मसूर ८ खजूर , ९. सौंफ
मथुरा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
पुराणानुसार सात पुरियों में से एक पुरी का नाम , यह ब्रज में यमुना के किनारे पर है, पश्चिमी उत्तर प्रदेश की एक प्रसिद्ध नगरी, जो कृष्ण की जन्म-स्थली मानी जाती है
विशेष
. रामायण (उत्तरकांड) के अनुसार इसे मधु नामक दैत्य ने बसाया था जिसके पुत्र बाणासुर को पराजित कर शत्रुघ्न ने इसको विजय किया था । पाली भाषा के ग्रंथों में इसे मथुरा लिखा है । महाभारत काल में यहाँ शूरसेन- वंशियों का राज्य था और इसी वंश की एक शाखा में भगवान् श्रीकृष्णचंद्र का यहाँ जन्म हुआ था । शूरसेन- वंशियों के राज्य के अनंतर अशोक के समय में उनके अचार्य उपगुप्त ने इसे बौद्ध धर्म का केंद्र बनाया था । यह जैनों का भी तीर्थस्थान है । उनके उन्नीसवें तीर्थकर मल्लिनाथ का यह जन्मस्थान है । मौर्य साम्राज्य के अनंतर यह स्थान अनेक यूनानी, पारसी और शक क्षत्रपों के अधिकार में रहा । महमूद गजनवी ने सन् १०१७ में आक्रमण कर इस नगर को न्यस्त व्यस्त कर डाला था । अन्य मुसलमान बादशाहों ने भी इसपर समय समय पर आक्रमण कर इसे तहस नहस किया था । यहाँ हिंदुओं के अनेक मंदिर हैं और अनेक कृष्णोपासक वैष्णव सप्रदाय के आचार्यों का यह केंद्र है । पुराणानुसार यह मोक्षदायिनी पुरी है।
मथुरा के अवधी अर्थ
संज्ञा
- प्रसिद्ध नगर
मथुरा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- ब्रजमण्डल के अन्तर्गत एक प्रसिद्ध नगरी
मथुरा के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- यमुना किनारे भारत के एक प्रसिद्ध तीर्थ नगर का नाम; श्री कृष्ण का जन्म स्थान
Noun, Feminine
- name of an ancient and famous city on the bank of river Yamuna; the birth place of Sri Krishna.
मथुरा के बुंदेली अर्थ
मथरा
संज्ञा, पुल्लिंग
- भगवान श्री कृष्ण की जन्म भूमि हिन्दुओं का प्रसिद्ध तीर्थ
मथुरा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा