मटिआना

मटिआना के अर्थ :

  • अथवा - मटियाना

मटिआना के हिंदी अर्थ

हिंदी ; सकर्मक क्रिया

  • मिट्टी से माँजना, अशुद्ध बरतन आदि में मिट्टी मलकर उसे साफ़ करना

    उदाहरण
    . दादाजी स्नान करने के बाद सूर्य देव को जल देने के लिए लोटा मटिया रहे हैं।

  • किसी चीज़ पर मिट्टी लगाना अथवा मिट्टी से युक्त करना, मिट्टी से ढाँकना, मिट्टी से धोना (हाथ, बरतन आदि)
  • (कपड़े) मिट्टी में लथेड़ना

संस्कृत ; सकर्मक क्रिया

  • टालने के हेतु किसी बात को सुनकर भी उसका कुछ जवाब न देना, महटियाना, सुनी अनसुनी करना

मटिआना के अँग्रेज़ी अर्थ

  • to cleanse or cover with soil/dust/ash

मटिआना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • मिट्टी से हाथ साफ़ करना, अशुद्ध पात्र को मिट्टी आदि लगाकर स्वच्छ करना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा