मत्कुण

मत्कुण के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मत्कुण के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक कीड़ा जो मैली खाटों, कुरसियों आदि में रहता है
  • खठमल
  • हाथी जिसे दाँत न हो, बिना दाँत का हाथी
  • मकुना हाथी
  • महीष भैसा
  • पैर वा जाँघ पर बाँधने का बक्तर
  • नार��यल का वृक्ष
  • श्मक्षु वा द्ढ़ीमूछ- विहीन मर्द, अजातश्मशृ व्यक्ति

मत्कुण के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मत्कुण के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a bug

मत्कुण के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • खटकीरा , खटमल

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा