मतलब

मतलब के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

मतलब के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • meaning
  • purpose
  • concern
  • aim, motive, self-interest

मतलब के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तात्पर्य , अभिप्राय , आशय
  • किसी पद, वाक्य और शब्द का मायने या अर्थ, मानी
  • अपना हित , निज का लाभ , स्वार्थ

    उदाहरण
    . हरदम कृष्ण कहे श्री कृष्ण कहे तू जवा मरी । यही मतलब खातर करता हूँ खुशामद में तेरी ।

  • मन में रहने वाला आशय या उद्देश्य, विचार

    उदाहरण
    . आप भी किसी मतलब से आए हैं।

  • संबंध , सरोकार , वास्ता

    उदाहरण
    . अब तुम उनसे कोई मतलब न रखना।

मतलब से संबंधित मुहावरे

मतलब के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • उद्देश्य, अर्थ

मतलब के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उद्देश्य 2. अर्थ.3. गरज, स्वार्थ. 4. वास्ता, सरोकार

मतलब के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अभिप्राय, आशय, अर्थ, मतलब, स्वार्थ, वास्ता

मतलब के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अर्थ, आशय, उद्देश्य, तात्पर्य ; स्वार्थ स्वहित

Noun, Masculine

  • meaning, purpose, motive; self interest.

मतलब के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तात्पर्य, आशय, प्रयोजन

मतलब के मगही अर्थ

  • काम निकालना

संज्ञा

  • स्वार्थ, निज का भला, निजी हित; विचार, आशय, संबंध, वास्ता; अर्थ, मानी

मतलब के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • अभिप्राय, आशय
  • सरोकार, सम्बन्ध
  • प्रयोजन, काज
  • स्वार्थ

Noun

  • meaning, intention.
  • Concern
  • purpose.
  • self-interest.

मतलब के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तात्पर्य, आशय, अर्थ, स्वार्थ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा