मट्ठा

मट्ठा के अर्थ :

  • अथवा - मठा

मट्ठा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • छाछ

    उदाहरण
    . भोजन कंरि नाना बिधि दोऊ लीनो मठा सलोनौ।

मट्ठा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • butter-milk

मट्ठा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • मथा हुआ दही जिसमें से नैनूँ निकाल लिया गया हो, मही, छाछ, तक्र

मट्ठा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मट्ठा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मथा हुआ दही जिसमें से मक्खन निकाल लिया गया हो, छाछ

मट्ठा के अवधी अर्थ

  • दे० माठा

मट्ठा के कन्नौजी अर्थ

  • पानी मिलाकर मथा हुआ दही, जिससे मक्खन निकाल लिया गया हो, छाछ

मट्ठा के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • तक्र, तक्कर

मट्ठा के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • दही मथकर मक्खन निकालने के बाद बचा अंश: माठा, छाछ , दे. 'तक्कड़'

मट्ठा के मैथिली अर्थ

  • घोर, दही-दूधसँ बहराएल पानि
  • माठा, वलय

  • buttermilk.
  • bangle.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा