maukharii meaning in english
मौखरी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- an ancient Indian royal dynasty
मौखरी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
भारत के एक प्राचीन राजवंश का नाम जिसका शासन काल ईसवी पाँचवी शताब्दी के अंत से लगभग आठवीं शताब्दी तक था
विशेष
. इस वंश का राज्य पूर्व में मगध तक, दक्षिण में मध्य प्रांत और आंध्र तक; उत्तर में नेपाल तक तथा पश्रिम में थानेश्वर और मालवे तक था । इसकी राजधानी कन्नौज थी, परंतु बीच में उसपर बैस वंशी राजा हर्ष ने अधिकार कर लिया था । इस वंश के लोग अपने आप को भद्रराज अश्वपति के वंशज मानते थे । इस वंश के बहुत प्राचीन होने के कई प्रमाण मिले हैं; पर इनका पुराना इतिहास अभी तक नहीं मिला है । हरिवर्मा, ईश्वरवर्मा, शर्ववर्मा, ग्रहवर्मा, यशोवर्मा, आदि इस वंश के प्रसिद्ध राजा थे ।
मौखरी के गढ़वाली अर्थ
मौखरि
संज्ञा, पुल्लिंग
- गढ़वाल का एक प्राचीन हिन्दू राजवंश
Noun, Masculine
- an ancient Hindu ruling dynasty in Garhwal.
मौखरी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा