मौला

मौला के अर्थ :

मौला के हिंदी अर्थ

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • उत्तरी भारत में होनेवाली एक प्रकार की बेल जिसकी पत्तियाँ एक बालिश्त तक लंबी होती है, जाड़े के दिनों में इसमें आध इंच लंबे फूल लगते हैं, इसके तने से एक प्रकार का लाल रंग का गोंद निकलता है, यह बेल जिस वृक्ष पर चढ़ती है, उसे बहुत हानि पहुँचाती है, मूला, मल्हा बेल

    उदाहरण
    . मौला जिस वनस्पति पर चढ़ता है उसे बहुत नुकसान पहुँचाता है ।


अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्वामी, मालिक
  • ईश्वर, परमेश्वर, देवता; भगवान

    विशेष
    . इस्लाम धर्म में ईश्वर के लिए प्रयुक्त नाम

  • दासता से मुक्त दास

मौला के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

मौला के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the Master
  • a typical carefree man with no encumbrances whatever
  • used as the second member in the compound मस्त-मौला meaning- a carefree man recognising no obligations

मौला के कन्नौजी अर्थ

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • मालिक, परमेश्वर.2. बादशाह. 3. आज़ाद किया हुआ

मौला के मैथिली अर्थ

  • दे. मुल्ला

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा