मौलसिरी

  • स्रोत - संस्कृत

मौलसिरी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a perennially blooming tree yielding very fragrant small flowers Ninsops dengi

मौलसिरी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार का बड़ा सदाबहार पेड़ जिसमें सुगंधित फूल लगते हैं, बकुल

    विशेष
    . इस पेड़ की लकड़ी अंदर से लाल और चिकनी होती है जिससे मेज, कुर्सी आदि बनाई जाती हैं। इसके फल पकने पर खाने योग्य होते हैं और बीजों से तेल निकलता है। इसकी छाल औषधियों में काम आती है । इसका पेड़ बीजों से उत्पन्न होता है और सब देशों में लगाया जा सकता है। पश्चिमी घाट और कनारा में यह जंगलों में स्वच्छंद रूप से उगता है। यह पेड़ बहुत दिनों में बढ़ता है। यह बरसात में फूलता और शरद ऋतु में फलता है। इसके फूल सफे़द, कटावदार और छोटे-छोटे बहुत ही कोमल और मीठी सुंगंध वाले होते हैं।

    उदाहरण
    . पहिरत ही गोरे गरे यों दौरी दुति लाल। मनौ परसि पुलकित भई मौलसिरी की माल।

  • मौलसिरी वृक्ष का फूल

    उदाहरण
    . मौलसिरी की सुगंध तीव्र होती है।

मौलसिरी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मौलसिरी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

मौलसिरी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एकं वृक्ष जिसके फुल मधुर गंधवाले होते हैं

मौलसिरी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक सदाबहार पेड़ जिसके फूल मधुर सुगंध वाले होते हैं

सूचनार्थ : औपचारिक आरंभ से पूर्व यह हिन्दवी डिक्शनरी का बीटा वर्ज़न है। इस पर अंतिम रूप से काम जारी है। इसमें किसी भी विसंगति के संदर्भ में हमें dictionary@hindwi.org पर सूचित कीजिए या सुझाव दीजिए।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा