मौर

मौर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मौर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a pyramid-like wickerwork crown worn by the bridegroom in traditional Indian marriage ceremonies, a crown
  • diadem
  • as an adjectival suffix it imparts the meaning of one that stands out as pre-eminent (as सिरमौर)

मौर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का शिरोभूषण जो ताड़पत्र या खुखड़ी आदि का बनाया जाता है, विवाह में वर इसे अपने सिर पर पहनता है

    उदाहरण
    . सोहत मोर मनोहर माथे। मंगलमय मुकुतामनि गाथे। . अवधू बोत तुरावल राता। नाचै बाजन बाज बराता। मौर के माये दूलह दीन्हीं, अकथा जोरि कहाता। मड़ये के चारन समधी दीन्हों पुत्र विआहल माता। . रामचंद्र सीता सहित शोभत हैं तेहि ठौर। सुवरणमय मणिमय खचित शुभ सुंदर सिर मौर।

  • गरदन का पिछला भाग जो सरि के नीचे पड़ता है, गरदन

    उदाहरण
    . बौंह उँचै आँचरु उलटि मौर मोरि मुँह मोरि। . मोर उँचै घूटेन नै नारि सरोवर न्हाइ।

  • छोटे-छोटे फूलों या कलियों से गुथी हुई लंबी लटोंवाला धौद, मंजरी, बौर, जैसे- आम का मौर, पयार का मौर, अशोक का मौर

    उदाहरण
    . चलत सुन्यो परदेश को हियरो रह्यौ न ठौर। लै मालिन मीतहिं दिया नव रसाल को मौर। . नंद महर घर के पिछवाड़े राधा आइ बतानी हो। मनों अंब दल मौर देखइ कै कुहकि कोकिला बानी हो।

  • शिरोमणि, प्रधान, सरदार

    उदाहरण
    . साधू मेरे सब बड़े अपनी अपनी ठौर। शब्द बिबेकी पारखी वह माथे का मौर। . जो तुम राजा आप कहावत वृंदाबन की ठौर। लूट लूट दधि खात सबन को सब चोरन के मौर।

मौर के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मौर से संबंधित मुहावरे

मौर के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का शिरोभूषण जो विवाह के समय पहनाया जाता है

मौर के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक तरह का मुकुट जो ब्याह के अवसर पर वर को पहनाया जाता है. 2. बौर, मंजरी

मौर के मगही अर्थ

संज्ञा

  • देखिए: 'मौरी'
  • पशुओं की गर्दन पर उभड़ा मांसपिंड, कंधउर; मृतवत्सा भैंस, गाय को दूहते समय आगे रखा जाने वाली भूसा भरी खाल; (मुकुल) फलदार वृक्षों (खासकर आम लीची) का मंजर, मोजर, बौर

मौर के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • विवाहादिमे पहिरबाक माथक अलङ्कृत माज
  • कोढ़िलाक मौर जे देवताकें चढ़ाओल जाइत अछि

Noun

  • bridegroom's crown.
  • an artificial crown offered to deities.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा