मौरना

मौरना के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

मौरना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • वृक्षों पर मंजरी लगना, आम आदि के पेड़ों पर बौर लगना

    उदाहरण
    . बिलोके तहाँ आँव के साखि माँरे । चहूँधा भ्रमै हुंकरैं भौंर बौरे । लगे पौन के झोंक डारैं झुकावैं । बिचारे वियोगोन को ज्यों डरावै । . शिशिर होत पतझार, आँब कटाहर एक से । राह बंसंत निहार, जग जाने मौरत प्रगट । . काटे आँब न मौरिया फाटे जुरे न कान । गोरख पद परसे बिना कहौ कौन की सान ।

मौरना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

मौरना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • वृक्षों पर मंजरी लगना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा