मौसेरा

मौसेरा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

मौसेरा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • मौसी को अथवा माता की बहन की संतान

मौसेरा के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • related through or connected/concerned with or born of मौसी, (as मौसेरा भाई)
  • hence मौसेरी-feminine form

मौसेरा के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • मौसी के द्वारा संबंद्ध, मौसी के संबंध का, जैसे, मौसेरा भाई, मौसेरी बहन, मौसेरा ससुर, मौसेरी सास, इत्यादि

    उदाहरण
    . जब देवसरूप बैठ गए, उनके मौसेरे ससुर नंदकुमार अपनी ठौर से उठे और देखकर कहने लगे ।

मौसेरा के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • मौसी के नाते वाला. 2. मौसी से उत्पन्न या उससे सम्बद्ध. (भाई)

मौसेरा के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • मौसी से सम्बन्धित, मौसी के रिश्ते में, मौसी से जन्में |

Adjective

  • related through mother's sister, concerned with or born of mother's sister, pertaining to mother's sister.

मौसेरा के मगही अर्थ

विशेषण

  • मौसी के संबंध का

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा