मवास

मवास के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मवास के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • bunch of trees
  • villages, towns, places

मवास के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रक्षा का स्थान, त्राणस्थल, आश्रय, शरण

    उदाहरण
    . दैन लगै मन मृगहि जब बिरह अहेरी त्रास। जाइ लेत हैं दौरि तब प्रीतम सुवन मवास। . चलन न पावत निगम पथ जग उपजी अति त्रास। कुच उतंग गिरिवर गह्यौ मीना मैन मवास।

  • क़िला, दुर्ग, गढ़

    उदाहरण
    . रहि न सकी सब जगत में सिसिर सोत के भास। गरमि भाज गढ़वै भई तिय कुच अचल मवास। . हठो मरहठो ता में राख्यो न मवास कोऊ छीने हथियार डोलैं बन बनजारे से। . सिंधु तरे बड़े वीर दले खल जोर हैं लंक से बंक मवासे।

  • कुछ समय के लिए किसी स्थान पर ठहरना, बसेरा
  • वे पेड़ जो दुर्ग के परकोटे पर होते हैं, क़िले के परकोटे आदि पर लगे हुए बाँस और पेड़ आदि

    उदाहरण
    . जहाँ तहा होरी जरै हरि होरी है। मनहुँ मवासे आगि अहो हरि होरी है।

मवास से संबंधित मुहावरे

मवास के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आश्रय, शरण, रक्षास्थान

मवास के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बचाव की जगह, शरण, आश्रय

    उदाहरण
    . हठी मरहठी तामें राख्यो न मबास, कोऊ छीने हथियार।

  • दुर्ग, क़िला, सुरक्षित तथा अभेद्य स्थान

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा