मेढ़ा

मेढ़ा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मेढ़ा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a ram,tud

मेढ़ा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सींगवाला एक चौपाया जो लगभग डेढ़ हाथ ऊँचा और घने रोयों से ढका होता है , मेष

    विशेष
    . इनका रोयाँ बहुत मुलायम होता है और ऊन कहलाता है । इनका माथा और सींग बहुत मजबूत होते हैं । ये आपस में बड़े बेग से लड़ते हैं, इससे बहुत से शौकीन इन्हें लड़ाने के लिये पालते हैं । मादा भेंड़ जितनी ही सीधी होती है, उतनी ही मेढ़े क्रोधी होते हैं । मेढ़े की एक जाति ऐसी होती है जिसकी पूँछ में चरबी का इतना अधिक संचय होता है कि वह चक्की के पाट की तरह फैलकर चौड़ी हो जाती है । ऐसा मेढ़ा 'दुंबा' कहलाता है । विशेध दे॰ 'भेड़' ।

मेढ़ा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मेढ़ा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भेड़ का नर,मेष

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा