मेहँदी

मेहँदी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मेहँदी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक पौधा जिसकी पत्तियों को पीसकर हाथ पैर में लगाती है। जिससे लाल रंग हो जाता है

मेहँदी के हिंदी अर्थ

मेंहदी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक झाड़ी जो ब्लूचिस्तान के जंगलों में आपसे आप होती है और सारे हिंदुस्तान में लगाई जाती है, एक प्रकार का पौधा जिसकी पत्तियाँ पीसकर हाथ-पैर रँगने के काम में लाई जाती हैं, मेंहदी

    विशेष
    . इसमें मंजरी के रूप में सफे़द फूल लगते हैं जिनमें भीनी भीनी सुगंध होती है। फल गोल मिर्च की तरह के होते हैं और गुच्छों में लगते हैं। इसकी पत्ती को पीसकर चढ़ाने से लाल रंग आता है, इसी से स्त्रियाँ इसे हाथ-पैर में लगाती हैं। बगीचे आदि के किनारे पर भी लोग शोभा के लिए एक पंक्ति में इसकी टट्टी लगाते हैं।

  • मेंहदी की पत्तियों को पीसकर बनाया हुआ लेप

    उदाहरण
    . शीला हाथ पर मेहँदी लगा रही है।

  • मेंहदी की पत्तियों को सूखाकर और पीसकर बनाया हुआ चूर्ण

    उदाहरण
    . उसने दुकान से एक डिब्बा मेहँदी खरीदी।

  • मेंहदी द्वारा शरीर के किसी अंग पर की जाने वाली रचना

    उदाहरण
    . उसके हाथ में बहुत सुंदर मेहँदी लगी है।

मेहँदी से संबंधित मुहावरे

मेहँदी के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक पौधा जिसकी पत्तियाँ पीसकर स्त्रियाँ हाथ-पैर रँगती हैं

    उदाहरण
    . मेंहदी पत्थर पर घिसके आपन रंग लावेले।

Noun, Feminine

  • henna

अन्य भारतीय भाषाओं में मेहँदी के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

महिंदी - ਮਹਿੰਦੀ

गुजराती अर्थ :

मेंदी - મેંદી

उर्दू अर्थ :

मेंहदी - مہندی

हिना - حنا

कोंकणी अर्थ :

मेंदी

मेहँदी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा