meKH meaning in magahi
मेख के मगही अर्थ
संज्ञा
- खूँटा
- लकड़ी का पच्चड़ा
- गाड़ने की नुकीली वस्तु कील
- भेड़
- बारह राशियों में से पहली राशि (ज्योतिष)
मेख के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a nail, peg
- a ram
- the first sign of the zodiac Aries
मेख के हिंदी अर्थ
मेख़
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
ज़मीन में गाड़ने के लिये एक ओर नुकीली गढ़ी हुई लकड़ी, खुँटा, खुँटी
उदाहरण
. उन्हें यों हतज्ञान सा देख, ठोंकती सी छाती पर मेख। - पशु, खेमे आदि की रस्सी आदि बाँधने के लिए गड़ी मोटी, बड़ी लकड़ी आदि
- कील, कँटिया, काँटा
- लकड़ी की फट्टी जो किसी छेद में बैठाई हुई वस्तु को ढीली होने से रोकने के लिए इधर-उधर पेसी जाए, पच्चड़
- घोड़े का लँगड़ापन जो नाल जड़ते समय किसी कील के ऊपर ठुक जाने से होता है
मेख़ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएमेख से संबंधित मुहावरे
मेख के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- खूँटा,कील, काँटा, लकड़ी का पच्चड़
मेख के अवधी अर्थ
संज्ञा
- खूँटी या खूँटा जो पृथ्वी में गाड़ा जाए
मेख के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कील, कीली, ठोकने का खूँटा
मेख के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- खूँटी
- 12 राशियों में से पहली-मेष
मेख के मैथिली अर्थ
- देखिए : 'मेष'
मेख के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कील।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा