मेला

मेला के अर्थ :

मेला के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • बहुत से लोगों का जमावड़ा , भीड़ भाड़
  • देवदर्शन, उत्सव, खेल, तमाशी आदि के लिये बहुत से लोगों का जमावड़ा , जैसे, माघमेला, हरिहरक्षेत्र का मेला
  • बेसन की बनी हुई एक प्रकार की बरफी

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बहुत से लोगों का जमावड़ा
  • मिलन, समागम, मिलाप
  • स्याही, रोशनाई
  • अजंन
  • महानीली

मेला के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मेला से संबंधित मुहावरे

मेला के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a fair
  • festival crowd
  • a type of barfi made of gram flour.

मेला के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बहुत से लोगों का जमावड़ा, उत्सव, खेत, कौतुक देखने के लिए बहुत से लोगों की भीड़

मेला के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मेला

मेला के कन्नौजी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • मिलन, समागम. 2. भीड़, जमाव. 3. चीजों की खरीद-बिक्री, देवदर्शन, तीर्थस्थान, सैर-तमाशे, तीर्थस्थान आदि के लिए नियत तिथि और स्थान में होने वाला लोगों का जमाव

    उदाहरण
    . लगो है मेला हइ ठकठेला, रेलारेल मचो घमसान. (आ०)

मेला के गढ़वाली अर्थ

मेलु, म्याला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खाने योग्य फल आदि के बीज, दाने

Noun, Masculine

  • eatable kernel.

मेला के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • भीड़भाड़, जमघट; पशु आदि की बिक्री का स्थान; देवता देवी का दर्शन, पर्व-उत्सव, तमाशा आदि देखने के लिए लोगों का एकत्र होना

मेला के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक ग्राम बहुत लोकक जुटान
  • ीड़, रेड़ा

Noun

  • congregation, fare.
  • crowding, rush.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा