मेना

मेना के अर्थ :

मेना के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • काले रंग की एक प्रसिद्ध चिड़िया जो मुनष्य की सी बोली बोलती है, सारिका, पुराणानुसार हिमालय की स्त्री और पार्वती की माता, मीणा जाति।

मेना के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पितरों की मानसी कन्या मेनका
  • हिमवान् की स्त्री, मेनका
  • स्त्री
  • वृपणश्र्व की मानसी कन्या (ऋग्वेद)
  • वाक्

हिंदी ; सकर्मक क्रिया

  • पकवान आदि में मोयन देना, मोयन डालना

    उदाहरण
    . लुचुई पोइ पोर घिउ मेई । पाछे छानि खाँड़ रस भेई ।

मेना के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पालकी, डोली

मेना के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक पक्षी
  • एक वृक्ष जकर कन्दक तरकारी होइछ, कन्दा
  • पार्वतीकी माता का नाम

Noun

  • a bird: Tiurdus salica.
  • a plant having edible tubular root, a taro.
  • name of Parvati's mother.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा