मेर

मेर के अर्थ :

मेर के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अनुरूपता, सामन्जस्य, अनुकूलता,प्रकार, समता

मेर के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'मेरु'

    उदाहरण
    . सुंदर हय हींसे जहाँ गय गाजै चहुँ फेर । काइर भागै सटक दे सूर अडिग ज्यौ मेर ।

  • 'मेल'

    उदाहरण
    . एहि सो कृष्ण बलराज जस कीन्ह चहै छर बाँध । मन बिचार हम आवही मेरहि दीज न काँध । . गएउ हेराइ जो ओहि भा मेरा । . अपने अपने मेरनि मानो उनि होरी हरख लगाई ।


देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • पर्वतीय जातिविशेष, एक लड़ाकू पर्वतवासी जाति

    उदाहरण
    . जहँ पब्बय घाटो हुतौ मीना मेर मवास ।

मेर के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

मेर के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • प्रकार, मित्रता

मेर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रेमभाव, मित्रता, निकट संपर्क, निकटता, समतुल्यता

मेर के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • (मेल) मेल, मिलाप; मिलन; समान वस्तु को साथ करने या मिलाने की क्रिया या भाव; सामान आदि का संगत और उपयुक्त बटवारा; संयोग, मिलान; तरह, प्रकार; जोड़ा, युग्म; कई वस्तुओं को मिलाकर बनी एक इकाई

मेर के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • दल, मण्डली

Noun

  • troupe, gang, tearn.

मेर के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • मेड़, खेत का मर्यादा, समीप।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा