मिआदि

मिआदि के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी
  • अथवा - मेआदि

मिआदि के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • अवधि

Noun

  • term, period.

मिआदि के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • extending over a certain period
  • timed, time-bound

मिआदि के हिंदी अर्थ

मीआदी, मिआदी

विशेषण

  • जिसके लिये कोई समय या अवधि निश्चित हो जैसे, मीआदी हुंडी
  • जो कारागार में रह चुका हो , जो जेलखाने में रहकर सजा भुगत चुका हो , जैसे, मीआदी चोर
  • जिसमें या जिसकी कोई अवधि हो
  • दे. मीयादी
  • जिसके लिए कोई मीआद या समय नियत हो, नियत समय तक रहनेवाला, जैसे-मीआदी बुखार, मीआदी हुंडी
  • जो मीआद अर्थात् कैद की सजा भोग चुका हो

मिआदि के गढ़वाली अर्थ

मियाद, मियादि

विशेषण

  • समयबद्ध, मियादवाला, जिसका समय पूर्व निश्चित हो

Adjective

  • time bound, lasting a fixed term, periodical.

मिआदि के बुंदेली अर्थ

मिआदी

स्त्रीलिंग

  • निश्चित अवधि वाला, टाइफाइड बुखार

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा