miimaa.nsaa meaning in english

मीमांसा

मीमांसा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मीमांसा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • one of the six systems of Indian philosophy (

मीमांसा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह गंभीर मनन और विचार जो किसी विषय के मूल तत्व या तत्वों का ज्ञान प्राप्त करने के लिए किया जाता है, किसी तत्व का विचार, निर्णय या विवेचन

    उदाहरण
    . अश्लीलता की मीमांसा के समय अपने पक्ष को न देखकर दूसरे पक्ष की भी देखना चाहिए।

  • हिंदुओं के छह दर्शनों में से दो दर्शन जो पूर्व मीमांसा और उत्तर मीमांसा कहलाते हैं

    विशेष
    . साधारणतः मीमांसा शब्द से पूर्व मीमांसा का ही ग्रहण होता है; उत्तर मीमांसा 'वेदांत' के नाम से ही अधिक प्रसिद्ध है।

  • जैमिनि कृत दर्शन जिसे पूर्व मीमांसा कहते हैं और जिसमें वेद के यज्ञपरक वचनों की व्याख्या बड़े विचार के साथ की गई है

    विशेष
    . इसके सूत्र जैमिनि के हैं और भाष्य शबर स्वामी का है मीमांसा पर कुमारिल भट्ट के 'कातंत्रवार्तिक' और 'श्लोकवार्तिक' भी प्रसिद्ध हैं। माधवाचार्य ने भी 'जैमिनीय न्यायमाला विस्तार' नामक एक भाष्य रचा है। मीमांसा शास्त्र में यज्ञों का विस्तृत विवेचन है, इससे इसे 'यज्ञविद्या' भी कहते हैं। बारह अध्यायों में विभक्त होने के कारण यह मीमांसा 'द्वादशलक्षणी' भी कहलाती है।

  • अनुमान और तर्क-वितर्क से यह निश्चय करने की क्रिया कि कोई बात वास्तव में कैसी हो

    उदाहरण
    . वह काव्य मीमांसा में लगा हुआ है।

मीमांसा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मीमांसा के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भारतीय दर्शन की अनेक प्रणालियों में से एक, धर्मग्रंथ के विवेचन का विज्ञान

Noun, Masculine

  • one of the several systems of Indian philosophy; the science of interpretation of scripture

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा