miinaa meaning in english
मीना के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- blue colour
- a false gem of blue colour
- enamel
मीना के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- ऊषा की कन्या का नाम जिसका विवाह कश्यप से हुआ था
देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
राजपूताने की एक प्रसिद्ध योद्धा जाति
विशेष
. इस जाति के लोग बहुत वीर होते हैं और युद्ध में इनकी प्रवृत्ति बहुत होती है । किसी मसय ये बहुत बलशाली थे और प्रायः लूटमार करके अपना निर्वाह करते थे । महाराणा प्रताप को अपने युद्धों में इनसे बहुत सहायता मिली थी ।उदाहरण
. च्यारि सहस मीना प्रबल बैठे आइ बलाइ ।
फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- रंग बिरंगा शीशा
- एक प्रकार का नीले रंग का कीमती पत्थर
- कीमिया
- सोने, चाँदी आदि पर किया जानेवाला रंग बिरंग का काम
-
शराब रखने का कंटर या सुराही
उदाहरण
. मीना की ग्रीवा से झर झर गाती हो मदिरा स्वणिम स्वर ।
मीना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएमीना के अंगिका अर्थ
विशेषण
- मछली के समान सुन्दर आँखोंवाली, आभूषणो पर रंग चढ़ाने का भाव
मीना के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चाँदी के आभूषणों पर रासायनिक प्रक्रिया द्वारा की गयी रंग-साजी, एक जाति
मीना के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- राजपूताने की एक लुटेरी जाति ; आभूषणों, शीशे, सोने चाँदी आदि पर किया जाने वाला रंगीन काम ; सुराही ; शराब की बोतल
मीना के मगही अर्थ
फ़ारसी ; संज्ञा
- नीले रंग का एक कीमती पत्थर, नीलम; सोना, चाँदी पर किया जाने वाला काम; लकड़ी का कोर (किनारा) मारने का बढ़ई का एक औजार
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा