मीन-मेख

मीन-मेख के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मीन-मेख के मालवी अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • त्रुटि, कमी।

संज्ञा, स्त्रीलिंग, बहुवचन

  • बिल्लियाँ।

मीन-मेख के हिंदी अर्थ

मीनमेख

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सोच-विचार, आगा-पीछा, असमंजस

    उदाहरण
    . मीनमेख भा नारि के लेखे। कस पिउ पीठि दीन्हि मोहिं देखे। . मीनमेख बिनु बात करत तुम कहूँ मिथुन ललचाने।

  • दोष, कमियाँ
  • बेकार में दोष या ऐब निकालने की क्रिया, नुक्ताचीनी करना

    उदाहरण
    . किसी-किसी को नुकताचीनी करने की आदत ही पड़ जाती है

  • छिद्रान्वेषण

मीन-मेख से संबंधित मुहावरे

मीन-मेख के अंगिका अर्थ

मीन मेख

  • दोष निकालना

मीन-मेख के कन्नौजी अर्थ

मीनमेख

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नुक्तचीनी, छिद्रान्वेषण

मीन-मेख के कुमाउँनी अर्थ

मीनमेख

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मीन राशि से मेष राशि तक उल्टी गणना, पीछे से आगे तक आद्योपांत खोजना
  • कमी, चुन-चुन कर कमी निकालना

मीन-मेख के गढ़वाली अर्थ

मीनमेख

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दोष, कमी, न्यूनता
  • सोच-विचार

Noun, Masculine

  • fault, infirmities, blame, blemish, pondering

मीन-मेख के ब्रज अर्थ

मीनमेख

संज्ञा, पुल्लिंग

  • टाल-मटोल, बहानेबाज़ी

    उदाहरण
    . काम विधि वाग की कला में मीन मेख कहा ।

  • दोष

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा