miir-bhuch.Dii meaning in english

मीर-भुचड़ी

मीर-भुचड़ी के अर्थ :

मीर-भुचड़ी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a fabled Lord whom the eunuch worships and considers his master

मीर-भुचड़ी के हिंदी अर्थ

फ़ारसी, देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक कल्पित पीर जिसे हिजड़े अपना आदि पुरुष और आचार्य मानते हैं और जिसके वंश में वे अपने आप को समझते हैं

    विशेष
    . कहते हैं कि ये स्त्रियों के वेश में रहते, चरखा कातकर अपना निर्वाह करते और छह महीने स्त्री तथा छह महीने पुरुष रहा करते थे। जब हिजड़ों में कोई नया हिजड़ा आकर सम्मिलित होता है, तब वे उसी के नाम की कड़ाही तलते और उसे पकवान खिलाते हैं। कहते हैं, जो कोई यह पकवान खा लेता है, वह भी हिजड़ों की तरह हाथ पैर मटकाने लगता है।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा