मिल्लत

मिल्लत के अर्थ :

मिल्लत के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • friendship
  • fraternity
  • sect

मिल्लत के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मेल-जोल या मेल मिलाप होने की अवस्था या भाव, मेल जोल , घनिष्ठता , मिलाप , जैसे,—उनमें मिल्लत बहुत है
  • समूह , मडली , जत्था

अरबी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धर्म, मज़हब, संप्रदाय, पंथ, मत, जैसे,— हर मिल्लत के आदमी से वह अच्छा व्यवहार करता है

    उदाहरण
    . जर मजहबो मिल्लत मेरा, बंदी हूँ मैं जर की । जर ही मेरा अल्लाह है जर राम है मेरा ।

मिल्लत से संबंधित मुहावरे

  • मिल्लत का

    जिसमें मिलनसारी हो , मिलनसार , जैसे,—वह बहुत मिल्लत का आदमी है

मिल्लत के मगही अर्थ

मिल्लित

अरबी ; संज्ञा

  • मेल-जोल, मित्र भाव, मित्रता, घनिष्ठता

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा