• स्रोत - अरबी

मिनहा के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो काट या घटा लिया गया हो, मुजरा किया हुआ, जैसे,— अभी इसमें दो तीन रकमें मिनहा होने को हैं

मिनहा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

मिनहा के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मना

मिनहा के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • हिसाब में घटा देना

मिनहा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • छूट, बाद, मुजरा; लगान, कर, बकाया आदि में दी जाने वाली छूट या माफी

मिनहा के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • काटि/घटाएके समञ्जित कएल (देय राशि)

Adjective

  • (demand) adjusted by deduction.

सूचनार्थ : औपचारिक आरंभ से पूर्व यह हिन्दवी डिक्शनरी का बीटा वर्ज़न है। इस पर अंतिम रूप से काम जारी है। इसमें किसी भी विसंगति के संदर्भ में हमें dictionary@hindwi.org पर सूचित कीजिए या सुझाव दीजिए।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा