मिन्न-मिन्न

मिन्न-मिन्न के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मिन्न-मिन्न के अवधी अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • धीरे-धीरे बोलते हुए

मिन्न-मिन्न के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • inarticulate speech
  • speech through the nose

मिन्न-मिन्न के हिंदी अर्थ

मिनमिन, मिन्मिन, मिंमिण, मिन्मिल

क्रिया-विशेषण

  • मक्खी की भनभनाहट के रूप में, धीमे दबे हुए स्वर में, कुछ नाक से निकले धीमे स्वर में

    उदाहरण
    . वह मिनमिन बोलता है; इसी से उसे सीधा समझते हो


विशेषण

  • नकियाकर बोलनेवाला, मिनमिन बोलनेवाला
  • नाक के स्वर में बोलनेवाला, नकियाकर बोलनेवाला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मिनभिन की आवाज, अस्पष्ट ध्वनि
  • नकियाकर बोलना जो एक रोग है

    उदाहरण
    . मिंमिण कहिए, गिनगिनाय कर नाक से बोले । यह भी रोग है।

  • अस्पष्ट तथा धीमे स्वर में

मिन्न-मिन्न के अंगिका अर्थ

मिनमिन

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मक्खी के मनमनाने के समान मन्द शब्द

मिनमिन के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा