मिरजई

मिरजई के अर्थ :

मिरजई के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a typical indigenous jacket

मिरजई के हिंदी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार का बंददार अंगा जो कमर तक और प्रायः पूरी बाँह का होता है

मिरजई के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटी अँगरखी, पुराने ढंग की कमीज़; 'मिरजा' का पहनावा?

मिरजई के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कमर तक का बंद अंगरखा

मिरजई के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अंगरखा, पुराने ढंग की अचकन जिसमें बटन के स्थान पर डोरी होती हैं

Noun, Feminine

  • a traditional long tight coat.

मिरजई के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पुरानी चाल का तनीदार पहनावा

मिरजई के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार का

    उदाहरण
    . मिरजई मत पहिरिह।

Noun, Feminine

  • gaf; a kind of kurta (flow shirt).

मिरजई के मगही अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा

  • एक प्रकार का बंददार कमर तक का कुरता

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा