मिस

मिस के अर्थ :

मिस के मालवी अर्थ

अव्यय

  • बहाने से

मिस के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a pretext, pretence, excuse

मिस के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • बहाना, हीला, जैसे,—उन्होंने उपदेश के मिस ही उन्हें बहुत कुछ खरी खोटी कह सुनाई
  • नकल, पापंड

    उदाहरण
    . भाँड़ पुकारै पीर वस, मिस समुझै । सव कोय ।

  • अपना बचाव करने या कोई उद्देश्य सिद्ध करने के लिए कही हुई झूठी बात
  • बहाना; ढोंग
  • उक्त स्थिति में या उक्त प्रकार के उद्देश्य से कही जानेवाली बात, उदा०-(क) मैं क्या बच्चों का सा मिस कर रहा हूँ, -वृंदावनलाल, (ख) भाड़ पुकारे पीर बस, मिस समझै सब कोय, -वंद
  • ऐसी स्थिति जिसमें किसी काम, चीज या बात का वास्तविक रूप तो कुछ और हो, पर किसी गूढ़ उद्देश्य से कुछ और ही रूप प्रकट करके दिखाया जाता हो, जैसे-पंडित जी ने उपदेश के मिस से श्रोताओं को उनके बहुत से दोष बतलाये और उन्हें ठीक मार्ग बताया, विशेष-' बहाना ' से इसमें यह अन्तर है कि इसमें कौशल या निपुणता की मात्रा अधिक होती है, पर इसका प्रायः बुरा फल नहीं होता, और न इसमें अपना दोष छिपाने का ही भाव होता है

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • ताँबा

मिस के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मिस के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बहाना, परोक्ष क्रिया

मिस के ब्रज अर्थ

  • बहाना; छल ; ईर्ष्या , होड़ ; दर्शन ; सिंचन

मिस के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • मेला

Noun

  • rush.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा