misal meaning in hindi
मिसल के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
सिक्खों के वे अनेक समूह जो अलग अलग नायकों की अधीनता में स्वतंत्र हो गए थे
विशेष
. गुरु नानक के बंदा नामक शिष्य की देखादेखी और भी अनेक सिख सरदारों ने अपने अपने समूह स्थापित कर लिए थे, जिन्हें वे मिसल कहते थे । जैसे, भंगियों की मिसल, रामगढ़िया मिसल, अहलूवालिया मिसल आदि । २ -
समूह , झुंड , पंक्ति , श्रेणी , दल
उदाहरण
. देखि कुसंग पाँव नहिं दीजै जहाँ न हरि की गल रे । जो ना मोक्ष मुक्ति कूँ चाहै संता बैसि मिसल रे ।
मिसल के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएमिसल से संबंधित मुहावरे
मिसल के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- न्यायिक कार्रवाही की पत्रावली
मिसल के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- व्यवस्था, किसी कार्य से सम्बधित तालमेल, किसी प्रकरण की फाइल
मिसल के भोजपुरी अर्थ
अकर्मक क्रिया
-
मसलना;
उदाहरण
. रोटी के घीव में मिसके खाल।
Intransitive verb
- to rub, to mash.
मिसल के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कागज पत्रों की नस्ती।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा