मिसिल

मिसिल के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

मिसिल के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • समान, तुल्य, बराबर
  • देखिए : 'मिस्ल'

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी एक मुकदमे या विषय से संबंध रखनेवाले कुल कागज पत्रों आदि का समूह
  • किसी पुस्तक के अलग अलग छपे फार्म जो सिलाई आदि के काम के लिये क्रम से लगाकर रखे जाते हैं
  • देखिए : 'मिसल'
  • किसी एक विषय अथवा मुकदमे से संबंध रखने वाले कुछ काग़ज़-पत्रों आदि का समूह

    उदाहरण
    . मुनसरिम मिसिल उठा रहा है ।

  • ईसाइयों की पूरे वर्ष की प्रार्थना की पुस्तक
  • नत्थी; फ़ाइल
  • किसी एक विषय अथवा मुकदमे से संबंध रखने वाले कुछ कागज़-पत्रों आदि का समूह
  • छपे हुए फ़ॉर्म जो व्यवस्थित क्रम से रखे होते हैं

मिसिल से संबंधित मुहावरे

  • मिसल उठाना

    पुस्तक के अलग-अलग फ़ार्मों को सीने के लिए पहले एक क्रम से लगाना (दफ़्तरी)

मिसिल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a case-file
  • file

मिसिल के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सिलसिला, क्रम

मिसिल के मगही अर्थ

संज्ञा

  • एक मुकद्दमा, वाद या विषय से संबंधित रखे गए कुल कागजात,संचिका, रेकर्ड, फाइल

मिसिल के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • सशिका, कोनो केससे सम्बद्ध कागत-पत्रक बस्ता

Noun

  • file, records of case.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा