मिस्त्रि

मिस्त्रि के अर्थ :

मिस्त्रि के कुमाउँनी अर्थ

अंग्रेज़ी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • राज, बढ़ई, चिनाई करने वाले मेमार

मिस्त्रि के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a mechanic, mistry
  • technician
  • artisan, craftsman

Noun, Masculine, Feminine

  • see मिसरी
  • an Egyptian

मिस्त्रि के हिंदी अर्थ

मिस्त्री, मिस्तरी

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'मिस्तरी'

    उदाहरण
    . ग्राप अपने मिस्त्री- खाने जाकर मिस्त्री को समझा रहे हैं ।

  • वह जो मकान या काठ,धातु आदि के सामान बनाता हो
  • वह जो यंत्रों आदि की मरम्मत करता हो
  • वह जो मकान या काठ,धातु आदि के सामान बनाता हो

    उदाहरण
    . यह मूर्ति अच्छे कारीगर द्वारा बनाई गई है ।

  • वह जो यंत्रों आदि की मरम्मत करता हो

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • देखिए : 'मिसरी'

मिस्त्रि के अवधी अर्थ

मिस्तिरी

संज्ञा

  • कारीगर

मिस्त्रि के गढ़वाली अर्थ

मिस्तिरि

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शिल्पकार, राज मिस्त्री, बढ़ई, कारीगर

Noun, Masculine

  • an artisan, mason, a carpenter, craftsman, a skilled tradesman.

मिस्त्रि के बुंदेली अर्थ

मिस्त्री

संज्ञा, पुल्लिंग

  • राज, कारीगर, बढ़ई, लुहार, मैकेनिक

मिस्त्रि के मगही अर्थ

मिस्तिरी

संज्ञा

  • हाथ से कारीगरी करने वाला व्यक्ति; जमिस्त्री, बढ़ई, लोहार तथा यंत्रादि ठीक, करने वाला

मिस्त्रि के मैथिली अर्थ

मिस्तिरी

संज्ञा

  • यन्त्रशिल्पी, यान्त्रिक

Noun

  • mechanic, service-man.

मिस्त्रि के मालवी अर्थ

मिस्तरी

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बढ़ई, कारीगर।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा