मिठाई

मिठाई के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

मिठाई के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मीठा होने का भाव, मिठास, माधुरी, शीरीनी
  • मीठे स्वाद वाला खाद्य पदार्थ, मिष्ठान्न, जैसे- कलाकंद, लड्डू, जलेबी आदि
  • कोई अच्छा पदार्थ या बात
  • विशेष प्रकार से बनी हुई खाने की मीठी चीज़

    उदाहरण
    . वह मिष्टान्न खाना पसंद करता है।

मिठाई के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मिठाई से संबंधित मुहावरे

  • अधिक मिठाई में कीड़े पड़ते हैं

    आवश्यकता से अधिक प्रेम होने पर उस प्रेम में बाधाएँ आती हैं, जो प्रेम आवश्यकता से अधिक होता है वही ख़राब होता है

  • गई नारि जो खाई मिठाई

    यदि स्त्री मिठबोली और उदार स्वभाव की है, तो उसके सतीत्व खो बैठने या हानि उठाने की संभावना रहती है

  • मिठाई चढ़ना

    मनोवांछित कार्य पूरा होने पर पहले से संकल्पित मिठाई किसी देवता को अर्पित करना

  • मिठाई बाँटना

    मनोवांछित कार्य पूरा होने पर प्रसन्नतास्वरूप मिठाई बाँटना

मिठाई के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • sweetmeat
  • confectionery

मिठाई के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मिठाई

मिठाई के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मिठास युक्त पकवान

मिठाई के ब्रज अर्थ

मिठया

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • खाने की कोई मीठी वस्तु, मिष्ठान्न

    उदाहरण
    . कनक कटोरा प्रातहीं, दधि घृत तु मिठाई।

  • देखिए : 'मिठलौनो'

मिठाई के मालवी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मीठापन, मिठाई, मिष्ठान्न

अन्य भारतीय भाषाओं में मिठाई के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

मिठाई - مٹھائی

मीठा - میٹھا

पंजाबी अर्थ :

मिठिआई - ਮਿਠਿਆਈ

गुजराती अर्थ :

मीठाई - મીઠાઈ

कोंकणी अर्थ :

मिठाय

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा