मिथिला

मिथिला के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मिथिला के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जनक का राज्य

मिथिला के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वर्तमान तिरहुत का प्राचीन नाम , राजा जनक इसी प्रदेश के राजा थे

    उदाहरण
    . मिथिला नगरी रहत हैं, रच्यो स्वयंवर राय ।

  • उत्तरी बिहार का एक क्षेत्र जहाँ त्रेतायुग में राजा जनक राज्य करते थे, इस प्रांत की प्राचीन राजधानी

    उदाहरण
    . मिथिला का राजा होने के कारण राजा जनक को मिथिलेश भी कहते हैं ।

मिथिला के बुंदेली अर्थ

मिथला

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सीता, स्त्री, नाम के रूप में प्रयुक्त

मिथिला के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • वर्तमान तिरहुत प्रदेश का प्राचीन नाम , महाराज जनक का राज्य इसी प्रदेश में था; इस प्रदेश की प्राचीन राजधानी

    उदाहरण
    . तब मनि डारि अक्रूर पास वह मिथिलापुर कौं घायो ।

मिथिला के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • उत्तर बिहारक एक प्रदेश

Noun

  • a territory in north Bihar where Maithili language is spoken.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा