mithun meaning in hindi
मिथुन के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- स्त्री और पुरुष का युग्म , मर्द और औरत का जोड़ा
- संयोग , समागम
-
मेष आदि राशियों में से तीसरी राशि
विशेष
. इस राशि में मृगशिरा नक्षत्र के अंतिम दो पाद, पूरा आर्द्रां और पुनर्वसु के आरंभिक तीन पाद हैं । इसके अधिष्ठाता देवता गदाधारी पुरुष और वीणाधारिणी स्त्री मानी गई है । इसका दूसरा नाम जितुम है । -
ज्योतिष में मेष आदि लग्नों में से तीतरा लग्न
विशेष
. कहते हैं, इस लग्न में जन्म लेनेवाला प्रियभाषी, द्विमात्रिक, शत्रुओं का नाश करनेवाला, गुणी, धार्मिक, कार्यकुशल और प्राय:रोगी रहनेवाला होता है, और उसकी मृत्यु मनुष्य, साँप, जहर या पानी आदि के द्वारा होती है ।
मिथुन के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएमिथुन के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएमिथुन के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक राशि का नाम; ज्योतिष में तीसरा लग्न |
Noun, Masculine
- a sign of the zodiac, the third sign of the zodiac, Gemini.
मिथुन के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- स्त्री और पुरुष का जोड़ा , संयोग ; बारह राशियों में से तीसरी राशि
मिथुन के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- ज्यौतिषक बारह राशिमे तेसर
- स्त्री-पुरुषक जोड़ा, युगल
- हस्त-मैथुन
Noun
- 3rd sign of zodiac See T.III.
- couple.
- masturbation.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा