miyaanaa meaning in hindi
मियाना के हिंदी अर्थ
विशेषण
- न बहुत बड़ा और न बहुत छोटा, मध्यम आकार का
- न बहुत छोटा, न बहुत बड़ा
संज्ञा, पुल्लिंग
- केंद्र या मध्य भाग
- वे खेत जो किसी गाँव के बीच में हों
- एक प्रकार की डोली या पालकी
- एक प्रकार की पालकी
- बड़े संदूक की तरह की डोली से थोड़ी भिन्न एक प्रकार की सवारी जिसे कहार कंधे पर लेकर चलते हैं
- गाड़ी में आगे की ओर बीच में लगा हुआ वह बाँस जिसके दोनों ओर घोड़े जोते जाते हैं , बम , बल्ली
- वह घोड़ा जो मझोले कद का हो
- वह बड़ा मोती जो हार के बीच में हो
मियाना के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- medium, medial, mediate
मियाना के अवधी अर्थ
मिआना
संज्ञा
- छोटी पालकी
मियाना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा