म्लान

म्लान के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

म्लान के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • wilt, withered, faded
  • languid

म्लान के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसका चित्त दुखी होकर किसी बात से हट गया हो, मलिन, कुम्हलाया या मुरझाया हुआ
  • दुर्बल, कमजोर
  • जिसकी कान्ति मलिन पड़ गई हो, मैला, मलिन, जो स्वच्छ न हो या जिस पर मैल, धूल आदि हों

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'म्लानि'

म्लान के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

म्लान के मैथिली अर्थ

मलान

विशेषण

  • म्लान, मौलाएल
  • मलिन
  • उदास

Adjective

  • withering, wilting.
  • faint, fading.
  • gloomy.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा